शनिवार, 31 अक्तूबर 2009

राजस्थान के जयपुर में गुरुवार रात को तेल डेपो में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा अब आग के ख़ुद ब ख़ुद बुझने का इंतज़ार कर रहे है.

सरकार ने महेश लाल की अगुवाई में एक जाँच समिति गठित की है ,जो अगले 12 दिनों में जांच कर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.मुरली देवड़ा ने कहा, “ समिति भविष्य में ऐसे हादसे न हो इस बारे में सुझाव देगी.”
.........................................................................................................................................
अब तो लगता है युद्घ होने पर भी सरकार कहेगी , हम दुश्मनों का हथियार का जखीरा ख़तम होने तक इन्तेजार करेंगे । बाद में समिति से जांच करवा लेंगे की युद्घ क्यों हुआ
....................................................................................................
नामर्द सरकार के नामर्द मंत्री


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें