रविवार, 1 नवंबर 2009

हरियाणा में लड़कों की हालतः बहन के बदले बीवी

कहानी है हरियाणा फतेहबाद जिले के गांव जांडली कलां की। यहां के रहने वाले नाथू राम की शादी गीता से
होनी थी। उसी दिन नाथू की बहन की शादी गीता के मामा से होनी थी। लेकिन गीता के पिता ने डीएसपी से शिकायत कर दी। उन्होंने कहा गीता सिर्फ 15 साल की है और उनकी पत्नी और उसके परिवार ने साजिश के तहत गीता की शादी नाथू राम से तय कर दी, ताकि बदले में गीता के मामा की शादी हो सके। यह सब कुछ लेन-देन के तहत हुआ।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी रोक दी। लेकिन परिवार ने इसके लिए भी तैयारी कर रखी। उन्होंने तुरत-फुरत गीता की कजन सावित्री को दुल्हन के तौर पर पेश कर दिया। लेकिन सावित्री भी नाबालिग निकली। इसके बाद भी परिवारवाले रुके नहीं। उन्होंने परिवार में किसी और लड़की की तलाश शुरू कर दी, जिसकी शादी की जा सके। आखिरकार एक लड़की मिल गई, जिसकी उम्र 20 साल थी।

फतेहबाद के डीसी सी. जी. रजनीकांतन ने बताया कि पुलिस जब शादी रोकने के लिए पहुंची, तो परिवार वाले जोर दे रहे थे कि लड़की बालिग है। हालांकि लड़की खुद कह रही थी कि उसका जन्म 1993 में हुआ था। रजनीकांतन के मुताबिक जब मैंने उन्हें पुलिस केस की धमकी दी, तब जाकर वे शांत हुए और लिखित में दिया कि लड़की शादी बालिग होने के बाद ही की जाएगी।

यह कहानी सुनने में अजीब लगती है, लेकिन पहली बार नहीं हुई है। यही घटना सिरसा जिले के केहरवाल गांव में भी हुई थी। वहां तो लड़कियों की उम्र 12 और 14 साल थी।

हरियाणा में हालत यह हो गई है कि लड़कों की शादियां नहीं हो रही हैं। यहां सेक्स रेशो 822 के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। कुछ गांवों में तो 1000 पुरुषों पर 300-400 लड़कियां ही रह गई हैं। ऐसे में यहां के ग्रामीण इलाकों में लेन-देन का सिस्टम चल पड़ा है। जब किसी लड़के की शादी नहीं होती, तो उसके परिवार की किसी लड़की के बदले अन्य परिवार की लड़की ले ली जाती है। लेकिन हर परिवार में तो शादी की उम्र की लड़कियां होती नहीं हैं। लिहाजा कई बार नाबालिग लड़की की शादी कर दी जाती है।
नव भारत टाईमस् ............०१/११/09
....................................................................ना जाने इंसान कब सुधरेगा , कुदरत को अपने हाथों में लेने का परिणाम देख लो ।
अँधा धुंध भ्रूण हत्या करोगे तो इस से भी बुरे हालत पैदा हो जायेंगे , वक्त है संभल जाओ ,छोड़ दो दहेज़ का लालच ,
बेटियाँ लक्ष्मी होती है , आने दो उन्हें अपने घर में , स्वागत करो उनका ।

अब दिल्ली के बच्चे सहवाग कैसे बनेगे

कल से मदर डेरी ने दूध के रेट २ रुपये लीटर बढ़ा दिए है .समझ नही आता ,की सरकारी संस्था का काम महंगाई को रोकना है या बढाना .अब दूध भी मंहगा हो गया तो अब दिल्ली के बच्चे सहवाग कैसे बनेगे , सब के घर पर भैंस तो बंधी नही हुई कि ताज़ा दूध निकला और पी लिया । और दिल्ली में तो भैंस पाल भी नही सकते . यहाँ तो मदर डेयरी पर ही निर्भर करते है । ..................विजय अरोरा द्वारका दिल्ली

चुनाव लड़ कर मिनिस्टर बनना चाहता है मुन्ना बजरंगी।

चुनाव लड़ कर मिनिस्टर बनना चाहता है मुन्ना बजरंगी।
पहले कमी तो है नही राज निति में मुन्नों की ।
आप भी बन ज्जाओ , मजबूरन जनता को आप को भी जीता कर सत्ता में भेजना ही पड़ेगा ।
भारत की जनता तो पहले ही कम ख़राब नेता को चुन कर भेजने के लिए मजबूर है